नेशनल

BREAKING: कोहरे में अंधे मोड पर ओवरटेक करने में जननी एक्सप्रेस से टकराई बस

खंडवा- कोहरे और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। बीते तीन में इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार कोहरे और धूंध के कारण एक बस और जननी एक्सप्रेस की भिडंत हो गई। गनिमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

वहीं एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा गुरुवार सुबह जलकुआं और सिंगोट के बीच भाम नदी का मोड क्रास करते समय हुआ। घटनास्थल पर बस को रांग साइड पर देखा गया। एंबुलेंस पायलट ने बताया कि बस ड्राइवर ने कोहरे के बीच अंधे मोड़ में ओवरटेक किया और आगे से टक्कर मार दी।

प्रसूती की सूचना पर पहुंच रही थी एंबुलेंस

हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। प्रसूति की सूचना मिलने पर जावर अस्पताल की जननी एक्सप्रेस मौके पर पहुंच रही थी। वहीं केवलराम कंपनी की बस खार-खालवा से खंडवा तरफ आ रही थी। इस बीच जलकुआं और सिंगोट के बीच भाम नदी का मोड पर हादसा हो गया।

जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के कर्मचारी का कहना है कि घटना के दौरान हल्का कोहरा था। हमारी गाड़ी साइड से चल रही थी। आगे से केवलराम बस ने ओवरटेक किया और रांग साइड पर आ गई। हमने बचने का प्रयास किया, गाड़ी को सड़क के किनारे उतार दिया। बावजूद बस वाले ने टक्कर मार दी।

इससे पहले टिठियाजोशी के मोड़ पर पलटी थी बस

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी खंडवा-देड़तलाई स्टेट हाइवे पर ग्राम टिठियाजोशी के अंधे मोड़ पर अमरावती से इंदौर जा रही एक बस कोहरे और धूंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 18 यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद यहां टोल कंपनी ने क्रैश बैरियर लगवाकर जरुरी सुधार कार्य करवाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button