स्कूल के बॉक्स में मिली एक पर्ची… लिखा था टीचर का ‘राज’, हो गया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टीचर पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. नन्ही छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल के कंप्लेंट बॉक्स में पर्ची डालकर की थी. जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
इसके बाद इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं. हालांकि पुलिस से मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है. मामला हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद की एक कंपोजिट स्कूल का है. शिकायत करने वाली चारों बच्चियां कक्षा 6 और क्लास 8 की में पढ़ती हैं.
इन छात्रों का कहना था कि अक्सर शिक्षक उनके साथ छेड़खानी करते हुए बैड टच करते हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह जब स्कूल के प्रधानाचार्य ने यह शिकायत पेटिका खोली, तो इसकी जानकारी हुई. इन छात्राओं के अभिभावकों ने भी इस बारे में जानकारी दी. इस पर प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों को दी. सूत्रों की मानें तो खंड शिक्षाधिकारी ने वहां जाकर जांच पड़ताल की है. हालांकि इस मामले में पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.