नेशनल

BIG BREAKING: आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एनकाउंटर पर पुलिस ने लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीनों आतंकवादियों के शवों को लेकर जा रही एंबुलेंस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. घटना रामपुर जिले के बाईपास की है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है. शवों को बाद में दूसरे वाहन से पंजाब भेजा गया है.

पुलिस ने तीनों आतंकियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है. आतंकवाद निरोधी दस्ता एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने क्षेत्र में डेरा डाल लिया है. एजेंसियां तराई क्षेत्र से खालिस्तानी समर्थक आतंकियों के तार तलाश रहीं हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनका पूरनपुर आने का मकसद क्या था. कहीं इनका कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है.

पुलिस ने कराई रिपोर्ट दर्ज

रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पीलीभीत से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को मंगलवार देर रात रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों को दूसरी एंबुलेंस के जरिए भिजवाया गया है. पुलिस की माने तो आतंकी शहुर खुर्द कलानौर गुरदासपुर निवासी प्रताप सिंह उर्फ जसन प्रीति सिंह, अगवान गुरदासपुर निवासी वरिंदर सिंह उर्फ रवि वादिया, मोहल्ला कलानौर गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले की जांच बीसलपुर कोतवाल संजीव शुक्ला को सौंपी गई है. बीसलपुर इंस्पेक्टर ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर अभिलेख कब्जे में लिए हैं. अब एटीएस और एनआईए की टीम भी पूरनपुर पहुंच गई है.

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों एक शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वह उन्हें लेकर पंजाब रवाना हो गए. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए अहिं. आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों की मददगार तराई क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. सुबूत जुटाए जा रहे हैं.

पन्नू ने दी कुंभ में हमले की धमकी

पूरनपुर में सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादियों की मुठभेड़ में मौत हो गई. जिसके बाद कनाडा में बैठा गुरवंत सिंह पन्नू बौखला गया. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक्स आईडी से एक वीडियो जारी कर धमकी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपशब्द कहते हुए महाकुंभ में इसका बदला लेने का ऐलान किया है. इसके लिए बाकायदा तारीख निश्चित की है. उसने 14 और 29 जनवरी के साथ-साथ 3 फरवरी को बदला लिए जाने की धमकी दी है. पीलीभीत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button