नेशनल

Railway Station पर यात्री पर चाकू से हमला, बैग छीनकर भागे बदमाश; हालत नाजुक

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हुई चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात ने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर यह घटना घटी, जहां झारखंड जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे 29 वर्षीय सुजीत दास पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया.

घटना के अनुसार, दोनों हमलावरों ने सुजीत को घेर लिया और उसके सीने और पसलियों पर चाकू से कई वार किए. वारदात के दौरान बदमाशों ने सुजीत का बैग लूट लिया और वहां से फरार हो गए. सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

घटना का CCTV फुटेज वायरल

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों को सुजीत पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. फुटेज के आधार पर रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी बलराम यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही RPF और GRP की भारी तैनाती है, फिर भी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. घटना के बाद से यात्रियों के बीच भय और आक्रोश का माहौल है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button