नेशनल
सड़क पर घूमते नजर आया अग्नि चीता, कुत्ते का किया शिकार

श्योपुर- पर्यटकों के लिए चीता सफारी का भले ही औपचारिक शुभारंभ न हुआ हो परंतु अब चीता आम लोगों के सामने आ चुका है। कूनो के जंगल में छोड़े गए चीतों में से एक अग्नि चीता ने श्योपुर शहर में दस्तक दी है।
एक वाहन सवार राहगीर और शहर में लगे कई सीसीटीवी में कैद वीडियो के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात चीता शहर की पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, स्टेडियम परिसर में देखा गया। स्टेडियम में उसने एक मादा डॉग का शिकार किया है। अभी तक चीता की लोकेशन शेयर करने से इंकार कर रहे चीता प्रबंधन ने भी पुष्ट किया है कि चीता जंगल से काफी दूर घूम रहे हैं।