दोस्त का मोबाइल छीन 250 फीट गहरी खाई में धक्का दिया, फिर फोन-पे से ट्रांसफर कर लिए 37 हजार रुपये

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा थाना मोहखेड चौकी उमरानाला अंतर्गत कुकड़ीखापा में हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोस्त ने रुपये के लालच में अपने ही दोस्त को 250 फीट गहरी खाई में फेंक कर मौत के घाट उतर दिया। पुलिस ने आरोपित आकाश पिता दशरथ गिरारे (21 ) निवासी लहगड़ुआ थाना मोहखेड़ को गिरफ्तार किया है। 1 दिसंबर को चौकी उमरानाला थाना मोहखेड़ अंतर्गत कुकड़ीखापा जलप्रपात में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी।
एफएसएल टीम ने की जांच
प्राप्त सूचना पर मौके पर तत्काल मोहखेड़ और उमरानाला पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांचकर सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तुरंत घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भेजी थी।
कॉल डिटेल की जांच हुई
युवक की पहचान कृष्णा पिता सुरेश पंद्राम निवासी मोहपानी थाना बिछुआ के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच के दौरान कृष्णा की कॉल डिटेल की जांच हुई। इसमें सामने आया कि घटना के वक्त युवक के साथ उसका दोस्त आकाश भी साथ था।
हत्या के बाद मोबाइल से रुपये ट्रांसफर किए
जांच में यह भी सामने आया कि उसकी मौत के बाद मोबाइल से रुपयों का ट्रांसफर भी किया गया है। पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो उसने रुपये के लालच में दोस्त की हत्या की बात कबूल कर ली।
दोस्त ने बताया कि वो रुपये के लालच में कृष्णा के साथ कुकड़ीखापा वाटरफाल पर शराब पीने गया था। जहां दोनों ने शराब पी और कृष्णा को शराब का नशा ज्यादा हो गया। आरोपी आकाश ने उससे रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर आकाश ने कृष्णा का मोबाइल ले लिया। इसके बाद दोस्त को कुकड़ीखापा जलप्रपात में करीब 200-250 फीट नीचे पत्थरों में धक्का दे दिया।
खुद के और परिचित के अकाउंट में किए ट्रांसफर
इससे कृष्णा पंद्राम की मौत हो गई। आकाश ने अपने दोस्त कृष्णा की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल से फोन पे के जरिए से 17000 रुपये खुद के खाते में और 20000 रुपये अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए और उसी दिन उज्जैन भाग गया।
एसपी ने टीम को ईनाम देने की घोषणा की
इसके बाद पुलिस ने दोस्त आकाश के ऊपर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 15 दिन के अंदर अंधे कत्ल को सुलझाने के मामले में पुलिस एसपी ने टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।