नेशनल

स्कूटी से गली में घूमता रहा शख्स, स्कूल जाती छात्राओं को छेड़ता रहा; CM ने दिए कार्रवाई के आदेश

राजधानी रांची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का आदमी स्कूल जाती नाबालिग बच्चियों को छेड़ता दिख रहा है. घटना राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार की अति व्यस्ततम सोनार गली के पास की है.

एक तरफ जहां देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार मुहिम चल रही है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अधेड़ उम्र का आदमी स्कूल जाती नाबालिग बच्चियों को छेड़ता दिख रहा है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी 10 मिनट तक लगातार स्कूटी से राउंड लगा रहा है. आरोपी ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर बच्चों को गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. घटना राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार की अति व्यस्ततम सोनार गली के पास की है. हालांकि, टीवी9 भारतवर्ष वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. घटना को लेकर इलाके में काफी रोष है.

सुबह जिस वक्त नाबालिग स्कूली छात्रा स्कूल जा रही थी, इसी बीच सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक अधेड़ उम्र का शख्स सर पर गमछा लेकर आता है और नाबालिग बेटियों के निजी अंगों को छूता है उन पर फबतिया कसता है और अश्लील इशारे करता है. आरोपी दरिंदे का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि 1 से 2 मिनट के बाद पुनः उसी गली में लौटता है और स्कूल जा रही दूसरी छात्राओं के साथ सरेआम छेड़खानी करता है.

केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

आम से लेकर खास ,हर तबके के लोगों ने पूरी घटना पर नाराजगी जताई है, रांची के सांसद और देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजधानी के लिए इससे शर्मनाक और घृणित कुछ और नहीं हो सकता. यह पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती है. रांची में पूरे झारखंड की बेटियां पढ़ाई और रोजगार के लिए आती हैं.

आज उनकी सुरक्षा को लेकर हर अभिभावक चिंतित हैं. राजधानी में ऐसी हरकत करने वाले की पुलिस 24 घंटे में गिरफ्तारी के साथ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

हैरानी की बात है कि यह सब घटना राजधानी रांची के बीचों-बीच कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में से एक अपर बाजार की है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक छात्राओं ने इस मामले की जानकारी अपने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को भी दी थी. कोतवाली थाने में इसे लेकर स्कूल के द्वारा शिकायत भी की गई थी बावजूद इसके पुलिस द्वारा मामले में कुछ नहीं किया गया.

हालांकि राजधानी रांची में हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छेड़खानी करने वाले पर कार्रवाई करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button