नेशनल

झगड़ा हुआ तो दोस्तों ने ही पेट्रोल छिड़का और जिंदा जलाया…शख्स की मौत से सदमे में परिवार

राजस्थान के जयपुर जिले में दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली. बगरू थाना क्षेत्र के रामसिंहपुरा गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक आवासीय कॉलोनी में यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार, बेगस बोराज रोड पर सुनसान जगह पर बैठे कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया.

आसपास के लोगों ने जब आग की लपटों में युवक को चिल्लाते हुए देखा तो उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह जल चुका था. घायल युवक को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, पुलिस अधिकारी डीसीपी अमित बुडानिया, एसीपी हेमेंद्र शर्मा और थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

दोस्त ले गए थे साथ

मृतक की पहचान राकेश गुर्जर के रूप में हुई है. उसके पिता मोहर सिंह गुर्जर ने बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे राकेश के दोस्त मनोज कुमावत और हरिमोहन मीणा उसे घर से अपने साथ ले गए. शाम को सूचना मिली कि राकेश को पेट्रोल डालकर जला दिया गया है. मोहर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि राकेश के एक साथी ने घटना का वीडियो बनाया था. इस वीडियो में राकेश ने मरने से पहले आरोप लगाया कि मनोज कुमावत और हरिमोहन मीणा ने मिलकर उसे जलाया है.

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button