नेशनल

स्टेज शो में डांस…पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महिला को बचाया

महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां डांस शो के नाम कर महिला को दुबई बुलाया और 6 दिन तक अगवा कर बंद कमरे में रखा. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर ठाणे पुलिस ने महिला का सुरक्षित रेस्क्यू किया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसपर जबरन डांस बार में नाचने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके अलावा उसे वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया जा रहा था.

दरअसल, पेशे से एक डांसर महिला को नवंबर के शुरुआती दिनों में एक अन्य महिला डांसर ने एक मैसेज भेजा. उसने मैसेज में दुबई में एक स्टेज शो करने की बात बताई और कहा कि इसमें उसे अच्छे पैसे मिलेंगे.अच्छे पैसे की चाह में पीड़िता ने दुबई में स्टेज पर डांस शो करने के लिए राजी हो गई. हालांकि, उस शो में जाने के लिए एक एजेंट से भी संपर्क करने की बात कही गई थी. इसके लिए संबंधित महिला ने एजेंट से मुलाकात भी की.

स्टेज शो में डांस का दिया लालच

पीड़िता के मुताबिक, इस मुलाकात में एजेंट महिला ने दुबई के डांस शो से संबंधित स्टेज शो के फोटो और कई अन्य बातों की जानकारियां दी थीं. इतना ही नहीं दुबई के स्टेज शो में महिला एजेंट खुद भी साथ चलेगी, ऐसा उसने भरोसा भी दिलाया. लेकिन, जब 25 नवंबर को दुबई जाने का वक्त नजदीक आया तो महिला एजेंट ने पीड़िता को दुबई अकेले जाने को कहा. अन्य महिला ने उसके रिश्तेदार की तबियत खराब होने का बहाना दिया.

महिला ने भरोसा कर बहरीन की फ्लाइट पकड़ ली. बहरीन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से कैसे – कैसे एयरपोर्ट से बाहर निकलना है और किससे संपर्क करना है इस बारे में महिला एजेंट फोन पर पीड़िता को गाइड कर रही थी. पीड़ित महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कर उसके साथ हो क्या रहा है? खासकर तब जब बहरीन एयरपोर्ट पर पीड़िता को रिसीव करने आई एक महिला ने पीड़िता के गले से उसके सुहाग की निशानी निकालने को कहा. दुबई – बहरीन एयरपोर्ट पर पीड़िता को रिसीव करने आई महिला और उसका पति एयरपोर्ट से पीड़िता को सीधे दुबई के एक क्लब में ले गए.

स्टेज के बजाय महिला को क्लब में ले गए

पीड़िता को क्लब में भी शंका हुई तो उसने दोबारा से महिला एजेंट को फोन कर बताया कि उसे दुबई के एक क्लब में लाया गया है. ठीक अगले दिन पीड़िता को स्टेज शो की जगह एक डांस बार में लाया गया और जब पीड़िता को पता चला कि ये स्टेज शो नहीं है बल्कि, एक डांस बार है तो उसने यहां पर नाचने से साफ मना कर दिया. पीड़ित महिला अपने साथ हो रहे इस षडयंत्र की भारत में अपने पति को भी हर पल की जानकारी दे रही थी.

उसने पति को बताया कि साथ एक बड़ा धोखा किया गया है और स्टेज शो के नाम पर उसे जबरन डांस बार में नाचने के लिए जोर – जबरदस्ती की जा रही है. बार-बार महिला को कहा जा रहा था कि उसे हर हाल में डांस बार में नाचना ही होगा. यहां तक कि महिला को एक रूम में ही बंद करके रखा गया था. उसे महज एक वक्त का ही खाना दिया जाता था.

पति को दी गई सूचना से पुलिस ने लोकेशन किया ट्रेस

पीड़ित महिला के मुताबिक, उसे जिस कमरे में रखा गया था उसमें लाइट तक नहीं थी. गनीमत यही थी कि पीड़िता के पति ने पहले से ही इसकी जानकारी मुंब्रा पुलिस को दे दी थी. पति ने 1 दिसबर को मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे को उसकी पत्नी के साथ हुए इस बड़े धोखे की सारी कहानी बताई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत एंबेसी से संपर्क कर पीड़िता की लोकेशन ट्रेस कर स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू कराया और 3 दिसंबर को उसे वापस थाने सुरक्षित लाया गया.

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या ये कोई रैकेट है, जो महिलाओं को बहला-फुसलाकर उन्हें दुबई भेजकर डांस बार में और वेश्यावृत्ति के धंधे में जबरन भेज रही है? और अगर ये रैकेट है तो उसमें कितने लोग शामिल है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button