फॉर्च्यूनर कार सवार ने मचाया आतंक, नशे में 7 लोगों को कुचला

ओरछा- निवाड़ी के ओरछा में अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर ने कुचल दिया। इस घटना से 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। ओरछा थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि कार का ड्राइवर की नशे की हालत में था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बाद में देखा गया कि कार का टायर भी फटा हुआ है।
विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में मौजूद थे लोग
पुलिस भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बताया गया कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। रामराजा सरकार मंदिर के पीछे घटना स्थल पर विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी।
ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड है फॉर्च्यूनर कार
ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर एमपी 07 जेडई 7251 ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को टक्कर मारी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कार की टक्कर से ये लोग हो गए घायल
घटना में नरेंद्र पुत्र मुरारी आदिवासी, निवासी रामनगर थाना ओरछा, साहिल पुत्र महेंद्र अहिरवार निवासी मोहनपुरा थाना पृथ्वीपुर, राजकुमार पुत्र गोरेलाल बंजारा निवासी घाटमपुर, अनिकेत पुत्र राजेश पल निवासी रामनगर, सागर पुत्र राजू सौर निवासी रामनगर, अभिषेक पुत्र संतराम अहिरवार निवासी मोहनपुरा और दीपक पुत्र बाबू सौर निवासी चंदेरिया थाना जेरोन घायल हुए हैं।