नेशनल

गश्ती के दौरान DSP ने शराबी को दी लिफ्ट, फिर बंदे ने उल्टा अधिकारी को दिया ज्ञान

किसी भी शहर में पुलिस का काम होता है क्राइम को कंट्रोल करना, लेकिन अपने देश में पुलिस को देखकर आम आदमी भी डरकर साइड हो जाता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि हर पुलिसवाला ऑन ड्यूटी केवल धमकाते या डराते हैं. कई पुलिसवाले ऐसे होते हैं जो ऑन और ऑफ ड्यूटी भी समाज कल्याण में जुटे हैं. ऐसे ही पुलिस ऑफिसर का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिन्होंने उस समय एक शराबी को लिफ्ट देकर घर पहुंचाया जब वो पूरी तरीके से शराब के नशे में था.

हम यहां बात कर रहे हैं ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल के बारे में जिन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनसे एक शराबी ने लिफ्ट मांगता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि उसे इस बात की जानकारी है कि वो क्या कर रहा है, लेकिन बावजूद DSP साहब ने ठंड को देखकर उसकी मदद की. इसके बाद वो अपने बच्चों की कसम खाकर दुबारा शराब ना पीने की बात कहने लगा.

वीडियो के मुताबिक ये उस समय की कहानी है जब डीएसपी संतोष पटेल अपनी ड्यूटी पर गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक आदमी से उसकी मुलाकात हुई और उसने सीधा अधिकारी से लिफ्ट मांग ली. इस दौरान अधिकारी ने उसे समझाया कि शराब पीने के कितने ज्यादा नुकसान है. जिसके बाद उसने कसम खाई की वो कभी भी अब शराब नहीं पीएगा. उसने डीएसपी के सामने राम को साक्षी मानकर शराब ना पीने की कसम खाई.

इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जिसे 81 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि इंसानियत से आप किसी भी इंसान को बदल सकते हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आप जैसे अधिकारी की जरूरत इस समय सारे देश को है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ सर गजब! इस तरह अधिकारी अगर सारे देश में हो जाए तो एक दिन क्राइम फ्री नेशन का टैग हम लोगों को जरूर मिल जाएगा.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button