असली SP हो तो एसएसपी ऑफिस आओ…बरेली में साहसी छात्रा के मुंहतोड़ जवाब से फोन काटकर खिसका साइबर ठग

बरेली- ‘मैं एसपी साइबर क्राइम (लखनऊ) बात कर रहा हूं। तुम आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने में लिप्त हो इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा। मैं सिर्फ 35 किमी दूर हूं, 15-20 मिनट में फोर्स लेकर तुम्हारे घर पहुंच जाऊंगा। सोच लो, बदनामी हो जाएगी।
‘अजनबी फोन कॉल पर ऐसे शब्द सुनाई दें माथा ठनक सकता है मगर, डरिए मत। छात्रा मुशाहिदा की तरह साहस रखिए और मुंहतोड़ जवाब दीजिए। साइबर ठगों ने उन्हें इसी तरह फोन कर धमकाया परंतु, उनकी बुद्धिमत्ता के आगे टिक न सके।
छात्रा ने चुनौती दी कि यदि तुम असली एसपी हो तो एसएसपी कार्यालय आओ, वहीं बात होगी। इसके बाद ठग फोन काटकर खिसक गया। गुरुवार को छात्रा ने कैंट थाने में विजय नाम बताने वाले फोन कॉलर व उस नंबर पर साइबर ठगी, धमकाने, धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कराई।
सिविल सेवा की तैयारी कर रहीं मुशाहिदा ने बताया ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे कैंट स्थित घर से लाइब्रेरी जाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान अनजबी नंबर से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम विजय राठौर व पद साइबर क्राइम का एसपी बताया। वह धमकाने लगा कि तुम्हारे फोन नंबर से आपत्तिजनक वीडियो का आदान-प्रदान होने पर केस दर्ज किया जा चुका है।
छात्रा ने सख्त लहजे में कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, मेरे फोन नंबर से कभी ऐसा नहीं हुआ। यदि फोन हैंग करने का प्रयास किया तो कार्रवाई कराऊंगी। उनके तेवर देखकर फोन कॉल करने वाले युवक डराने लगा कि मैं टीम समेत तुम्हारे घर आ रहा हूं, बदनामी हो जाएगी। इसके बाद उसने 10 मिनट तक फोन होल्ड पर रखा। इतने में छात्रा समझ चुकी थी कि फोन करने वाला युवक ठग है।
छात्रा ने कहा, एसएसपी ऑफिस आओ
छात्रा ने पलटकर सवाल किया-एसपी के पास इतना समय नहीं होता कि वो 10-15 मिनट किसी आमजन से बात करें। यदि असली एसपी हो तो एसएसपी कार्यालय आओ, वहीं बात करुंगी। केस दर्ज कराने जा रही हूं। पलटवार होता देख वह कहने लगा कि तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो, तुम्हारा केस खारिज कर देता हूं। कहकर उसने फोन काल डिस्कनेक्ट कर दी। इसके बाद छात्रा ने एसएसपी अनुराग आर्य के कार्यालय पहुंचकर घटनाक्रम बताया।