नेशनल

बीच सड़क सोने की गहने छोड़ गई लड़की, किसी ने हाथ तक नहीं लगाया, पब्लिक बोली- भारत में तो भूलकर मत करना बहन…

सोचिए कि जब बेखौफ चोर दिनदहाड़े राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन लूट ले जाते हैं, तो लावारिस पड़े गहनों के साथ क्या होगा? इसी को जांचने के लिए एक लड़की ने अपनी लाखों की ज्वैलरी के साथ एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया, जिसका नतीजा चौंकाने वाला है. लड़की सड़क किनारे एक कार के बोनट के ऊपर अपनी ज्वैलरी छोड़कर चली जाती है और जब आधे घंटे बाद लौटती है, तो उसे गहने बिल्कुल उसी जगह पर सही सलामत मिलते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब तहलका मचा रहा है.

जाहिर है, आपर सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कौन सा शहर है, जहां के लोग इतने ईमानदार हैं. दरअसल, ये वीडियो यूएई के दुबई का है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लेयला अफशोनकर का यह प्रयोग देखकर पब्लिक दंग रह गई है. दुबई को सबसे सेफ शहर कहा जाता है. यही दिखाने के लिए लेयला ने यह अनोखा एक्सपेरिमेंट किया. वीडियो में आप देखेंगे कि वह सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर अपनी सारी ज्वैलरी उतारकर रख देती हैं और वहां से चली जाती हैं.

लेयला का दावा है कि आधे घंटे बाद जब वे लौटीं, तो उन्हें ज्वैलरी बोनट पर जस की तस रखी हुई मिलीं. वीडियो में आप देखेंगे कि इस दौरान वहां से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी गहने चुराने की कोशिश नहीं की, बल्कि एक महिला ने तो गिरे हुए कान को झुमके को उठाकर वापस बोनट पर रख दिया.

@leylafshonkar इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो अपलोड होते ही इंटरनेट पर छा गया है. 24 घंटे से भी कम समय में इसे 80 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि लगभग 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं.

एक यूजर ने लिखा, एक बार पाकिस्तान में ऐसा कुछ ट्राय तो करो. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, भारत में ऐसा किया होता तो गहनों के साथ कार भी गायब हो गई होती दीदी. यहां तो ऐसा प्रयोग बिल्कुल मत करना. तीसरे यूजर का कहना है, दुबई नहीं इस्लामिक लॉ का कमाल है. सबको अपने हाथों से प्यार है. चौथे यूजर ने कमेंट किया, वो वकील को फोन लगाने से पहले ही हाथ काट देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button