नेशनल

‘पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं’… यह बोलकर एएसआई पर सरिये से किया था हमला, अब प्रशासन का एक्शन शुरू, ढाबे वालों के छूट गए पसीने

भोपाल-इंदौर हाइवे स्थित साईराज ढाबे पर शनिवार रात को आरोपी सुरेश बरगुंडा सहित 2 अन्य आरोपियों ने एएसआई जज सिंह अरोरा पर जांच के दौरान हमला कर दिया था। सरिये से किए गए हमले के बाद एएसआई बुरी तरह घायल हैं और उनका इलाज जारी है। इस बीच, प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है। आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। अब एएसआई अरोरा को गंभीर चोट आने से पुलिस ने प्रकरण में बीएनएस की 121(2) धारा बढ़ाई है।

सोमवार को तहसीलदार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साईराज ढाबे की जमीन की नपती की है। साथ ही आसपास के ढाबा संचालकों को भी अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई है। संभवतः प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही ड्यूटी पर वर्दी में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की थी। आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत करके रिमांड मांगा जाएगा।

ढाबे में जांच के दौरान गुंडागर्दी, एएसआई जिला अस्पताल में भर्ती

  • शनिवार रात उच्च अधिकारी के निर्देश पर ढाबे पर अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंचे एएसआई पर ढाबा संचालक व उसके साथियों ने जांच नहीं करने देंगे कहते हुए हमला कर दिया था।
  • एएसआई जजसिंह अरोरा शासकीय कार्य से देवास गए थे। वापसी में थाने आते समय मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि वरिष्ठ अधिकारी का आदेश है कि शराब दुकान एवं उसके आसपास चल रहे अवैध अहातों की जांच की जाए।
  • इसके बाद अरोरा अपने वाहन चालक अंकित सोलंकी के साथ साईराज ढाबा पहुंचे। ढाबा संचालक सुरेश बरगुंडा, उसके साथी सचिन बरगुंडा व राज बगानिया ने एएसआई से गाली गलौज करते हुए कहा- तू हमारे ढाबे में कैसे चेक करने आ गया।
  • इसी दौरान ढाबे के अंदर से सुरेश सरिया निकालकर मारपीट करते हुए बोला- पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं, आज सरदार को बता दो, फिर कोई पुलिस वाला इधर नहीं आयेगा।
  • सचिन ने एएसआई की पगडी खींचकर जमीन पर गिरा दी व उन्हें जमीन पर पटक दिया। सचिन ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर एएसआई के ऊपर मारी, जिससे वो बच गए। लात, घूंसों व लोहे के सरिये से मारपीट की गई।
  • चालक सोलंकी बीचबचाव करने आया तो उसे भी आरोपी मारने दौड़े। हमले में एएसआई के दोनों पैर, पीठ में व चेहरे पर चोट आई है, जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button