छत्तीसगढ़

‘शोर मत मचाओ’… विरोध करने पर नशेड़ी युवक ने डेढ़ दर्जन लोगों पर चढ़ा दी कार, 5 की मौत

बिहार के पूर्णिया में शोर मचाने से मना करने पर नशे में धुत युवक ने करीब 18 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें की 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पांच लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिवारों पर FIR दर्ज कर नशेड़ी युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के पास ढोकवा मोड़ पर कुछ लोग अलाव सेक रहे थे. वहीं, कुछ लोग रास्ते में खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी बीच गांव का ही अरुण मुनि स्मैक के नशे गाड़ी लेकर पहुंचा और गांव वालों को सड़क किनारे बैठे होने पर उनसे बहस करने लगा. इसके बाद गाड़ी से उतरकर शोर मचाने लगा. गांव वालों का कहना है कि उन्होंने उसे शोर मचाने के लिए मना किया, तो उसे यह बात नागवार गुजरी. युवक सभी को धमकी देकर चला गया.

ईट-पत्थर चलाकर बचाई जान

इसके कुछ देर युवक ने गुस्से में आकर पिकअप गाड़ी डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर चढ़ा दी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ लोग 10-15 फिट हवा में उछल गए थे. वहीं कुछ लोग गाड़ी के नीचे फंस गए थे. गाड़ी के नीचे फंसे होने के वावाजूद आरोपी युवक उन्हें घसीटा रहा. युवक ने बैक गियर डालकर लोगों को कुचलने की कोशिश की, लेकिन गांव वालें ने ईट और पत्थर चलाने के बाद युवक फरार हो गया.

वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में घायलों को सड़क पर तड़पता देख गांव में कोहराम मच गया. गांव वालों ने सभी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को तुरंत मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने कई घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों ने भी अपना दम तोड़ दिया है.

स्मैक से फल रहा अपराध

सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इधर घटना की सूचना पर धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गांव वालों से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद नशेड़ी युवक के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही हैं. युवक गाड़ी सहित फरार है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि धमदाहा में कई जगह स्मैक की खुलेआम बिक्री होती है. स्मैक के कारण इस क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button