गले में सांप लपेट रहा था युवक, जब डसा तो हालत हो गई खराब; अस्पताल में भर्ती…

लोहरदगा- कई बार जरूरत से ज्यादा हिम्मत दिखाना खतरनाक हो जाता है, सिर्फ खतरनाक ही नहीं, बल्कि जानलेवा भी। कुछ ऐसा ही लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी बसार टोली के रहने वाले स्वर्गीय सुनील साहू के पुत्र संदीप साहू के साथ हुआ है।
संदीप एक सपेरा से नाग सांप लेकर गले में लटकाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान अचानक से नाग सांप ने संदीप के हाथ में काट लिया। यह घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कृषि मार्केट के समीप हुई है। वहां पर सपेरा सांपों का खेल दिख रहा था। तभी वहां पर संदीप पहुंचा और उसने सपेरा से नाग लेकर अपने गले में लपेटने की कोशिश की।
जिसके बाद नाग ने उसे काट लिया। जिससे संदीप की स्थिति गंभीर हो गई। उसके बाद आनन-फानन में संदीप को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल संदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है।