नेशनल

चोरी हुए मोबाइल में था युवती के साथ वीडियो, अब चोर मांग रहा दो लाख रुपये

ग्वालियर- ग्वालियर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के बेटे को उप्र के मोठ से फोन पर धमकी मिल रही है। पुलिसकर्मी के बेटे को धमकाया जा रहा है कि उसकी एक युवती के साथ की वीडियो मिली है। अगर दो लाख रुपये नहीं दिए तो वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डालकर उसे बदनाम कर दिया जाएगा। पुलिसकर्मी के बेटे की एक युवती के साथ वीडियो मोबाइल में थी। यह मोबाइल परीक्षाकेंद्र के बाहर से चोरी हो गया था। यही वीडियो अब चोर के हाथ लग गया है। इस मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस उस आरोपित तक पहुंचने के प्रयास में लगी है, जो पुलिसकर्मी के बेटे को धमका रहा है।

इसके बाद एक्सटार्शन की धारा भी बढ़ाई जाएगी। ग्वालियर पुलिस के एक कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी का बेटा पढ़ाई कर रहा है। वह प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहा है।

परीक्षा के दौरान गाड़ी की डिक्की से चोरी हुआ था मोबाइल

कुछ दिन पहले चितौरा रोड स्थित कॉलेज में वह परीक्षा देने के लिए गया था। वह अपना मोबाइल परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी एक्टिवा की डिक्की में रख गया था। इसी दौरान डिक्की तोड़कर चोर मोबाइल चोरी कर ले गए। उस दिन कई परीक्षार्थियों के मोबाइल चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की। चोर नहीं पकड़ा गया। अचानक एक दिन अनजान नंबर से पुलिसकर्मी के बेटे पर फोन आया।

दो लाख रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी

फोन करने वाले ने कहा कि उसका मोबाइल उसे मिला है, इसमें उसकी वीडियो एक युवती के साथ है। अगर दो लाख रुपये नहीं दिए तो यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल देगा। पुलिसकर्मी को उसके बेटे ने पूरी जानकारी दी। फिर यह लोग एसडीओपी बेहट संतोष पटेल के पास पहुंचे।

जब उस नंबर की लोकेशन निकाली गई तो यह उत्तरप्रदेश के मोठ में मिली। फिर इस संबंध में एसडीओपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी अवगत कराया। अब आरोपित तक पहुंचने का प्रयास टीम कर रही है।

पुलिस को यह भी शक..

पुलिस को इस मामले में एक और शक है। इसमें आशंका यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है यह हरकत करने वाला पुलिसकर्मी के बेटे का कोई परिचित ही हो। जिसे यह पता हो कि उसके मोबाइल में वीडियो है और वह यह भी जानता हो कि मोबाइल डिक्की में रखकर जाएगा।

परीक्षाकेंद्र चोरों के टारगेट पर, सुरक्षा पर सवाल

शहर में इस तरह परीक्षाकेंद्र के बाहर से परीक्षार्थियों के मोबाइल चोरी होने की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी घटनाएं हुई हैं। एक बार परीक्षार्थी का मोबाइल चोरी करने के बाद चोर ने हजारों रुपये की खरीदारी पे-वालेट से कर ली थी। पुलिस ने एफआइआर तक नहीं की थी। कई बार परीक्षाकेंद्रों के बाहर से गाड़ियां चोरी हुई हैं। परीक्षाकेंद्र की निजी सुरक्षा और पुलिस सुरक्षा पर यह घटनाएं सवाल खड़े करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button