TRANSFER BREAKING : 2 IPS समेत पुलिस के 9 पदाधिकारियों का ट्रांसफर, देखें कौन-कहां गया

बिहार में एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है. बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों एवं बिहार पुलिस सेवा के 9 पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया. साथ ही दो IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. इनमें कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पटना, पूर्णिया समेत कई अन्य जिलों में ये फेरबदल किए गए हैं. डीएसपी यातायात, सारण को सारण में ही पुलिस उपाध्यक्ष (मुख्यालय) का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.
बिहार कैडर में अपनी सेवा दे रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर नगर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात IPS भानू प्रताप सिंह को अब पटना बुलाया गया है. वह अब दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -1 के रूप में अपनी सेवा देंगे. वहीं दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के पद पर सेवा दे रहीं IPS दीक्षा को अब सहायक पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के रूप में भेजा गया है. बिहार पुलिस के भी 7 पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है.
सारण में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार को अब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा बनाया गया है. वहीं नवादा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 अनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पटना बनाया गया है. पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलाश कुमार को नवादा भेजा गया है. मोतिहारी में पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार का ट्रांसफर अब पूर्णिया किया गया है. वे हुलास कुमार की जगह लेंगे.