नेशनल
दीपावली की खुशियों के दौरान परिवार में छाया मातम…तालाब में डूबने से इकलौते बेटे की मौत

दिल्ली- दीपावली की खुशियों के दौरान जामुल थानाक्षेत्र के एक परिवार में मातम छा गया. यहां तालाब में डूबने से इकलौते बेटे की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक माता-पिता घर के अंदर काम कर रहे थे, इसी बीच घर के नजदीक तालाब तक खेलते मासूम जय यादव पहुंच गया.
वो अचानक पानी में उतर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. पूरी घटना घासीदास नगर की है.