‘पढ़ाई में आनाकानी…’ बेटे की हरकत पर भड़का पिता, बच्चे का सिर दीवार पर पटका, फिर गला दबाकर मार डाला

महाराष्ट्र के पुणे में पिता ने अपने 9 साल के बेटे की हत्या कर दी. पिता अपने बच्चे के पढ़ाई ना करने से परेशान थे इसलिए गुस्से में आकर उसने बेटे की हत्या कर दी. घटना के बाद परिवार ने हत्या की घटना को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते हुए इस मामले का खुलासा कर लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुणे के बारामती तहसील इलाके में एक पिता ने अपने नौ साल के बेटे पीयूष की गला घोंटकर हत्या कर दी. दादी और एक अन्य रिश्तेदार ने घटना को छुपाने की कोशिश की. हालांकि, की पुलिस ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपी पिता विजय गणेश भंड़ालकर, मृतक पीयूष की दादी और संतोष सोमनाथ भंडालकर के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने की 9 साल के बेटे की हत्या
वडगांव निंबालकर पुलिस की जांच में सामने आया है कि पीयूष को मारते समय पिता कह रहे थे कि तुम पढ़ाई नहीं कर रहे हो. सिर्फ और सिर्फ बाहर खेलते हो. अपनी मां के रास्ते पर चलकर तुम मेरी मां का अपमान कर रहे हो. इस बात को कहते हुए पहले पिता ने बेटे के सिर को दीवार पर मारा और फिर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान पीयूष की दादी यह सब देख रही थी, लेकिन इस दौरान उसने रोकने की कोशिश नहीं की.
घटना के बाद पिता बेटे के शव को लेकर अस्पताल गया और बताया कि मेरे बेटा चक्कर खाकर बेहोश हो गया है. डॉक्टरों ने पीयूष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी, लेकिन आरोपी पिता अस्पताल ले जाने की जगह पीयूष के शव को घर ले गया, जहां उनसे रिश्तेदारों को बेटे की मौत की सूचना दी. सबूत मिटाने के लिए आरोपी पिता बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहा था कि पुलिस को बच्चे की हत्या की भनक लग गई.
पुलिस ने आरोपी पिता समेत तीन को गिरफ्तार किया
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीयूष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. PM रिपोर्ट में सामने आया है कि पीयूष की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.