नेशनल

VIP गेट से एंट्री को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अफरातफरी, एक महिला घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अचानक से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि VIP एंट्री गेट से लोग कथा स्थल पर आ रहे थे. इसी दौरान गेट के पास भीड़ ज्यादा हो गई. धक्का-मुक्की में एक महिला गेट पर ही गिर पड़ी. वहां खड़े लोगों ने महिला को आनन-फानन में उठाया और कथा स्थल पर लगे मेडिकल कैंप ले गए. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और कार्यक्रम अभी अच्छे तरीके से चल रहा है. आज कथा को सुनने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोग मेरठ पहुंचे थे. शनिवार को कथा का अंतिम दिन है.

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए कई VVIP मेरठ पहुंचे हैं. कथा का आयोजन मेरठ के शताब्दीनगर में हो रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद डीएम दीपक मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भगदड़ की खबर गलत है. यहां दो लाख लोगों की भीड़ आई है. यहां VIP गेट पर एक महिला गिर गई थी. उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और अफवाह फैला दिया कि भगदड़ मच गई है. डीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने और खबर चलाने वालों पर हम FIR दर्ज करेंगे. फिलहाल मामला शांत और कंट्रोल में है.

SP सिटी ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी भगदड़ की खबर को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में एंट्री गेट पर हल्की-फुल्की धक्का मुक्की हुई थी. VIP गेट से लोग जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. एक महिला एंट्री के वक्त गिरी. फिलहाल अभी कथा सुचारू रूप से चल रही है. कोई भगदड़ नहीं मची. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है. कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है. हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है. वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है.

आयोजकों के मुताबिक, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. ड्रोन से कथा पंडाल और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है. प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. कथा के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है.

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?

पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथावाचक हैं. ये मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम रामेश्वर मिश्रा है. इनकी माता का नाम सीता देवी है. प्रदीप मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीहोर से की है. वे ग्रेजुएशन तक पढ़े हैं. लेकिन धार्मिक कार्यों में रुचि की वजह से वे एक कथावाचक बन गए. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने वृंदावन की राधा रानी को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत बात कही थी, जिसका संत प्रेमानंद ने विरोध जताया था. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मथुरा पहुंचकर अपनी टिप्पणी के लिए राधा रानी से माफी मांगी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button