छत्तीसगढ़
सड़क हादसा: बाइक और कार में जोरदार टक्कर, मौत

जांजगीर-चांपा- अकलतरा के जनपद पंचायत के पास एक सड़क हादसा हुआ है. एक बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे में बाइक सवार युवक हनी सिंह की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, आज दोपहर अकलतरा के जनपद पंचायत के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण युवक की जान चली गई. फिलहाल, अकलतरा थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.