छी! होटल में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, Video में सामने आई युवक की गंदी करतूत…

गाजियाबाद- मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में कृष्णानगर के निकट नाज होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है।
आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने होटल मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
वायरल वीडियो में आरोपित होटल के बाहर तंदूर पर रोटी बना रहा है। बार-बार रोटी पर थूक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
NCR से पहले भी आया था ऐसा मामला…
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, इसी साल कई ऐसे मामले में सामने आ चुके हैं। सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा स्थित एक होटल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित रोटी पर थूक लगाता देखा गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था।