स्टेशन पर खड़ी थी लोकल ट्रेन, तभी पीछे से उसी पटरी पर आ गई हावड़ा भद्रक एक्सप्रेस, फिर…

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन के पास बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. यहां एक लोकल ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण प्लैटफॉर्म पर खड़ी थी. तभी पीछे से एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुक गई. इससे पहले कि वो लोकल ट्रेन से टकराती, एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी. इससे वहां लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई.
घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. लोकल ट्रेन संतरागाछी से पांशकुरा जा रही थी. लेकिन ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण वह कुलगछिया स्टेशन के पास रुकी रही. ट्रेन के अंदर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्री बोले- ट्रेन क्यों रोकी है. अभी हंगामा चल ही रहा था कि तभी अचानक पीछे से एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. वह उसे भद्रक जाना था. लेकिन तभी ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक लगाई.
रेलगाड़ी फिर बिल्कुल लोकल ट्रेन के पीछे आकर रुक गई. ब्रेक लगाने में जरा सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. उसी स्टेशन पर एक और लोकल ट्रेन भी खड़ी थी. वो भी हादसे का शिकार हो सकती थी. लोग यह देख सन्न रह गए. कुछ लोग चीखने-चिल्लान लगे. घटना की खबर पाकर रेलकर्मी इलाके में पहुंचे. आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गई. ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है.