सीआरपीएफ जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या, सुबह किया सरेंडर

बालाघाट- नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में सोमवार सुबह एक महिला आरक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान उपासना बघेल (33) के रूप में हुई है।
विशाल पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध
उपासना की हत्या उसके पति और सीआरपीएफ से निलंबित जवान विशाल बघेल ने गला दबाकर की है। विशाल पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, जो फरवरी में जमानत पर जेल से छूटा है। बघेल परिवार मूलतः सिवनी जिले का रहने वाला है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। मौके पर एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल टीम है। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही
परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
हत्या की वजह पारिवारिक विवाद, चार फरवरी को ही जेल से छूटा
महिला पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। हत्यारे पति ने कोतवाली पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया। विशाल बघेल चार फरवरी को ही जेल से छूटा है।
ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप
विशाल बघेल पर एक वर्ष पूर्व अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप है।
सुबह पता चली घटना, सुनकर सन्न रह गए लोग
बताया गया कि विशाल बघेल जेल से बाहर आने के बाद पत्नी और दो साल के बेटे के साथ किराए से रह रहा था। वह सिवनी के ही गेंदलाल सनोडिया के मकान में रहते थे।
सूचना मिलते ही मकान मालिक सहित पड़ोस के लोग सन्न
सुबह घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक सहित पड़ोस के लोग सन्न रह गए। गेंदलाल की पत्नी माधुरी सनोडिया ने बताया कि उनका परिवार रविवार रात को ही सिवनी से बालाघाट आया था। रात में किसी तरह का शोर की आवाज सुनाई नहीं दी।